Advertisement
नीतीश ने भाजपा पर दुष्प्रचार में माहिर होने का आरोप लगाया
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर दुष्प्रचार में माहिर होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि जदयू कार्यकर्ता अगले विधानसभा चुनाव में उसको मुंहतोड जबाव देने के लिये एकजुट हो जायें. अपनी ‘संपर्क यात्रा’ के क्रम में किशनगंज में चार हजार पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये नीतीश ने […]
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर दुष्प्रचार में माहिर होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि जदयू कार्यकर्ता अगले विधानसभा चुनाव में उसको मुंहतोड जबाव देने के लिये एकजुट हो जायें.
अपनी ‘संपर्क यात्रा’ के क्रम में किशनगंज में चार हजार पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये नीतीश ने भाजपा पर दुष्प्रचार में माहिर होने का आरोप लगाया और कहा कि वे उसकी ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति का अगले विधानसभा चुनाव में मुंहतोड जबाव देने के लिये एकजुट हो जायें.
उन्होंने प्रधानमत्र्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बिहार के प्रति सौतेलेपन का व्यवहार कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी ने बिहार प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री का आश्वासन झूठा साबित हुआ.
उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के अपने वादे को पूरा करने के बजाय उल्टे प्रधानमंत्री इस प्रदेश में इंदिरा आवास लाभुकों में भारी कटौती कर दी. मनरेगा योजना की राशि बंद कर दी. राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत के लिये राशि नहीं दे रही है. नीतीश ने अल्पसंख्यक बहुल किशनगंज के लोगों को सचेत करते हुये कहा कि वे एकजुट होकर सद्भाव के साथ मतों का बिखराब न होने दें ताकि भाजपा आपको बांटकर चुनाव नहीं जीत पाये.
उन्होंने भाजपा पर ‘भ्रम’ फैलाने में माहिर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसे रोकने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं को ग्रामीण स्तर पर सक्रिय रहना पडेगा. जदयू के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह जो कहते है करते हैं. किशनगंज में उन्होंने अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खोलने के लिए जमीन दी, कृषि कॉलेज खुलवा रहे हैं. 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की थी और आज नियमित बिजली मिल रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने वादों को ही भूल गये हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 5 करोड लोगों का बैंक खाता खुलवाया गया है. एक लाख रुपये दुर्घटना बीमा देने की घोषणा की गई लेकिन किसी के खाते में एक रुपया नहीं दिया गया.
नीतीश ने मोदी पर प्रधानमंत्री जनधन योजना को देशवासियों को ‘ठगने की योजना’ बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कालाधन को वापस लाने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव और नरेन्द्र मोदी का आडियो टेप भी कार्यकर्ताओं को सुनाते हुये कहा कि मोदी जी की यही सच्चाई है कि प्रधानमंत्री बनने से पहले क्या कहा और बनने के बाद क्या कह रहे हैं.
‘संपर्क यात्रा’ को जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम, समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह, पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा जदयू विधायक मुजाहिद आलम, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्रहलाद सरकार सहित कई जदयू नेताओं ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement