बख्तियारपुर सं / पेज 6

गांजे के अवैध खेती का परदाफाश, आरोपित फरारबख्तियारपुर. प्रशासन से नजर बचा कर चोरी-छिपे गांजे की खेती का सालिमपुर पुलिस ने परदाफाश करते हुए गांजे के पौधे को काट कर थाना ले आयी. वहीं इस कारोबार से जुड़ा झल्लू यादव फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 10:02 PM

गांजे के अवैध खेती का परदाफाश, आरोपित फरारबख्तियारपुर. प्रशासन से नजर बचा कर चोरी-छिपे गांजे की खेती का सालिमपुर पुलिस ने परदाफाश करते हुए गांजे के पौधे को काट कर थाना ले आयी. वहीं इस कारोबार से जुड़ा झल्लू यादव फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में झल्लू यादव ने अपने घर के आंगन में गांजे का करीब 50 पेड़ लगाये हुए था. मनोनयनबख्तियारपुर. भाजपा के नगर व प्रखंड अध्यक्ष के चयन को लेकर शनिवार को भाजपा की बैठक युवा जिलाध्यक्ष शशि शंकर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से कुमार अभिषेक उर्फ प्रिंस कुमार को नगर अध्यक्ष व ओम शंकर कुमार को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. वहीं प्रखंड अध्यक्ष के रूप में बबलू कुमार मनोनीत किये गये. कार्यक्रम का संचालन नालंदा जिला प्रभारी संतोष कुमार ‘शान’ ने किया. मौके पर मनोज साह, कमलेश मिश्रा, निलेश पवन, अमलेश आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version