ओवरड्राफ्ट की सुविधा परिवार के एक ही व्यक्ति को
– पीएम जन-धन योजना में खुले खातों में महिलाओं को दी जायेगी प्राथमिकता संवाददाता, पटना प्रधानमंत्री जन-धन योजना में खुलनेवाले बैंक खाता का लाभ सभी व्यक्ति को तो मिलेगा ही, लेकिन, 5,000 रुपये की ओवर ड्राफ्ट की सुविधा सभी को नहीं मिलेगी. एक परिवार से अगर दो व्यक्तियों ने खाता खोला है, तो ऐसे परिवार […]
– पीएम जन-धन योजना में खुले खातों में महिलाओं को दी जायेगी प्राथमिकता संवाददाता, पटना प्रधानमंत्री जन-धन योजना में खुलनेवाले बैंक खाता का लाभ सभी व्यक्ति को तो मिलेगा ही, लेकिन, 5,000 रुपये की ओवर ड्राफ्ट की सुविधा सभी को नहीं मिलेगी. एक परिवार से अगर दो व्यक्तियों ने खाता खोला है, तो ऐसे परिवार में सिर्फ एक व्यक्ति को यह सुविधा मिलेगी. इसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. लेकिन, साथ ही शर्त यह है कि यह सुविधा खाता के छह माह के संतोषजनक संचालन के बाद ही उपलब्ध होगा. बैंक द्वारा लिया जाता है ब्याज : ओवर ड्राफ्ट करने पर बैंकों द्वारा ब्याज भी लिया जायेगा. इसमें बैंक द्वारा बेस रेट प्लस दो प्रतिशत या 12 प्रतिशत होगा. वर्तमान में 12 प्रतिशत ब्याज लिया जा रहा है. अलग-अलग बैंकों ने अपना अलग-अलग बेस रेट निर्धारित किया है. इस योजना में एक लाख रुपये दुर्घटना बीमा के साथ 30,000 रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा. रुपे डेविट कार्ड से ले सकते हैं लाभ : जिनका बैंक खाता पहले से चल रहा है, वे भी दुर्घटना बीमा का लाभ ले सकते हैं. वैसे व्यक्ति, जिनका खाता योजना प्रारंभ होने से पहले है, वे भी बैंक में आवेदन कर रुपे डेविट कार्ड लेकर एक लाख रुपये दुर्घटना बीमा का लाभ उठा सकते हैं. कोई भी व्यक्ति अपना एकल या संयुक्त खाता किसी भी बैंक अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि के केंद्र (सीएसपी) पर खुलवा सकता है. इसके अलावा प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खुले खातों पर अगर ग्राहकों को चेक बुक की सुविधा चाहिए, तो ऐसे लोगों को बैंक द्वारा निर्धारित मिनिमम बैलेंस रखना आवश्यक होगा.