अशोक राजपथ इलाके में दो दिन रहेगी बिजली की आंखमिचौनी-सं

संवाददाता, पटनाश्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पावर सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए पांच एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने हैं. यह काम रविवार से शुरू होगा. इस दौरान सिविल कोर्ट व अशोक राजपथ फीडरों से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे गांधी मैदान, अशोक राजपथ, सब्जीबाग, बाकरगंज, सिविल कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 10:02 PM

संवाददाता, पटनाश्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पावर सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए पांच एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने हैं. यह काम रविवार से शुरू होगा. इस दौरान सिविल कोर्ट व अशोक राजपथ फीडरों से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे गांधी मैदान, अशोक राजपथ, सब्जीबाग, बाकरगंज, सिविल कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति की जायेगी. पेसू के अधिकारी ने बताया कि दो घंटा बिजली गुल रहेगी, तो एक घंटा आपूर्ति की जायेगी. यहां डेढ़ घंटा गुल रहेगी बत्ती : उधर, रविवार को 11 केवीए के जमाल रोड व मौयालोक फीडरों का मेंटेनेंस होगा. 12 बजे से डेढ़ बजे तक एसपी वर्मा रोड में पोल शिफ्टिंग किया जायेगा. इस दौरान दोनों फीडर से बिजली आपूर्ति बंद की जायेगी. इससे एक्जिबिशन रोड के पश्चिमी हिस्सा, एसपी वर्मा रोड, जमाल रोड, न्यू डाकबंगला रोड में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. चार घंटे गुल रही बिजली : मेंटेनेंस की वजह से शनिवार की सुबह दस बजे एसके पुरी और नागेश्वर कॉलोनी के इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. मेंटेनेंस कार्य पूरा कर दो बजे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गयी. हालांकि, इसकी सूचना पेसू ने नहीं दी थी.

Next Article

Exit mobile version