दुष्कर्मी भेजे गये जेल, पीडि़ता का बयान दर्ज
पटना. बिहटा के नागा बाबा पुल एचपीसीएल के समीप आरा की छात्रा से हुए दुष्कर्म मामले में पकड़े गये सोनू, चुनचुन व नंद कुमार नंदा को शनिवार को चार दिसंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया. शनिवार को इनकी पेशी स्पेशल कोर्ट के एडीजे-वन अनिल कुमार सिंह की अदालत में हुई, जहां से उनको […]
पटना. बिहटा के नागा बाबा पुल एचपीसीएल के समीप आरा की छात्रा से हुए दुष्कर्म मामले में पकड़े गये सोनू, चुनचुन व नंद कुमार नंदा को शनिवार को चार दिसंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया. शनिवार को इनकी पेशी स्पेशल कोर्ट के एडीजे-वन अनिल कुमार सिंह की अदालत में हुई, जहां से उनको जेल भेजने का आदेश दिया. इसके पूर्व भी तीन और आरोपित को पुलिस ने पकड़ा था और उन लोगों को जेल भेज दिया था. इसके साथ ही प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संगीता रानी की अदालत में पीडि़ता का 164 के तहत बयान भी दर्ज कराया गया. इसमें उसने दुष्कर्म होने की पुष्टि की. विदित हो कि दुष्कर्म मामले में छह आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी थी. इन सभी पर बिहटा थाने में 875/14 में भादवि की धारा 376(जी), पास्को एक्ट व एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.