होली क्रॉस में दिखा फैशन का जलवा

लाइफ रिपोर्टर@पटनाहर तरफ शोर शराबों के बीच शनिवार को हॉली क्रॉस इंटरनेशनल में स्टूडेंट्स की मस्ती रूक नहीं रही थी. इस दिन सभी स्टूडेंट्स अपने-अपने अंदाज में जम कर एंज्वाय करते दिखे. मौका था स्कूल में फंकी फेट 2014 का, जो भारत स्वच्छता अभियान नाट्य मंचन द्वारा आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 10:02 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनाहर तरफ शोर शराबों के बीच शनिवार को हॉली क्रॉस इंटरनेशनल में स्टूडेंट्स की मस्ती रूक नहीं रही थी. इस दिन सभी स्टूडेंट्स अपने-अपने अंदाज में जम कर एंज्वाय करते दिखे. मौका था स्कूल में फंकी फेट 2014 का, जो भारत स्वच्छता अभियान नाट्य मंचन द्वारा आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्रिंसिपल बी के ठाकुर ने किया. साथ ही कहा कि स्वच्छता अभियान का प्रचार बच्चे भी कर सकते हैं. इस मौके पर स्कूल की चेयर मैन संजू ठाकुर ने कहा कि हमारे बच्चे हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकते हैं. बच्चे पूरे साल पढ़ते-पढते थक जाते हैं. इसलिए उनके मानसिक संतुलन बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ताकि वे मनोरंजन कर सके. स्टूडेंट्स ने दिखाया जलवाफंकी फेट में स्टूडेंट्स भी काफी फंकी और फनी अंदाज में दिखे. रंगीन शाम में धमाकेदार म्यूजिक के साथ कई लड़के और लड़कियों ने रैंप वॉक कर जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. फैशन के मामले में यहां कोई किसी से कम नहीं था. इस दौरान स्कूल में मिस्टर और मिस हॉली क्रॉस भी चुना गया. साथ ही कई फिल्मी गानों पर डांस भी दिखाया गया. इस दिन को खास बनाने के लिए ग्रुप डांस, क्राफ्ट डांस, सिंगिंग जैसे कई कार्यक्रमों में बच्चों ने भाग लिया. साथ ही बच्चों द्वारा कई स्टॉल भी लगाये गये, जिसमें कई प्रकार के व्यंजनों का भी पूरा लुत्फ उठाया गया. इस अवसर पर स्टूडेंट्स के साथ उनके पैरेंट्स भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version