बेगूसराय में आयुष चिकित्सक की गोली मार हत्या
बेगूसराय (नगर). नगर थाना के सर्वोदय नगर में शनिवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों नेे आयुष चिकित्सक डॉ गिरिधर राम की गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, सर्वोदय नगर स्थित बेसिक स्कूल के पास अपराधी छिनतई कर रहे थे. डॉ राम ने इसका विरोध किया, जिस पर अपराधियों ने उन पर गोली […]
बेगूसराय (नगर). नगर थाना के सर्वोदय नगर में शनिवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों नेे आयुष चिकित्सक डॉ गिरिधर राम की गोली मार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, सर्वोदय नगर स्थित बेसिक स्कूल के पास अपराधी छिनतई कर रहे थे. डॉ राम ने इसका विरोध किया, जिस पर अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज कराने के सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार व अन्य पुलिस के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.