बीडी कॉलेज में माइक्रोफाइनेंस पर सेमिनार संपन्न

पटना. बीडी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग व आइआइपीए बिहार चैप्टर के तत्वावधान में माइक्रोफाइनेंस व पब्लिक सेक्टर बैंक विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार शनिवार को संपन्न हो गया. समारोह में तीन टेक्निकल सेशन आयोजित किये गये, जिसमें माइक्रोफाइनेंस के महत्व पर प्रकाश डाला गया. समापन समारोह में एमयू के प्रतिकुलपति डॉ कृतेश्वर प्रसाद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 12:15 AM

पटना. बीडी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग व आइआइपीए बिहार चैप्टर के तत्वावधान में माइक्रोफाइनेंस व पब्लिक सेक्टर बैंक विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार शनिवार को संपन्न हो गया. समारोह में तीन टेक्निकल सेशन आयोजित किये गये, जिसमें माइक्रोफाइनेंस के महत्व पर प्रकाश डाला गया. समापन समारोह में एमयू के प्रतिकुलपति डॉ कृतेश्वर प्रसाद ने कहा कि माइक्रोफाइनेंस ग्रामीण भारत की कायाकल्प करने में बहुत योगदान कर सकती है. जरूरत इस बात की है कि स्वयं सहायता समूह को ऑपरेटिव संस्थानों को जो कर्ज मिलता है, उसका इस्तेमाल वे किस प्रकार से करते हैं. मौके पर प्राचार्य डॉ बीएन ओझा, डॉ बिंदेश्वर प्रसाद, अमिता मिश्रा, पीके सिंह, संजय कुमार, विनय कुमार सिन्हा, रमाकांत प्रसाद श्रीवास्तव, अजय कुमार, सत्येंद्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version