एक्जाम कंट्रोलर से कहा-सुनी, बीआइटी स्टूडेंट हुआ जख्मी
संवाददाता, पटनाबीआइटी पटना कैंपस में एक स्टूडेंट जख्मी हो गया. उसके सिर और पीठ में चोट आयी है. खबर है कि एक्जाम कंट्रोलर के साथ हुई कहासुनी के दौरान यह घटना हुई. इससे छात्रों में काफी आक्रोश रहा. मिली सूचना के मुताबिक शनिवार को परीक्षा के मुद्दे पर छात्र कुछ जानकारी लेने के लिए एक्जाम […]
संवाददाता, पटनाबीआइटी पटना कैंपस में एक स्टूडेंट जख्मी हो गया. उसके सिर और पीठ में चोट आयी है. खबर है कि एक्जाम कंट्रोलर के साथ हुई कहासुनी के दौरान यह घटना हुई. इससे छात्रों में काफी आक्रोश रहा. मिली सूचना के मुताबिक शनिवार को परीक्षा के मुद्दे पर छात्र कुछ जानकारी लेने के लिए एक्जाम कंट्रोलर से मिलने उनके चैंबर में गया था. जहां कहासुनी के बाद ऐसी घटना घटी जिसमें छात्र जख्मी हो गया. बाद में दूसरे छात्रों की मदद से उसे पहले पीएमसीएच और फिर गेटवेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इस बारे में छात्रों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया.