14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक विद्यालय – पटेढ़ी बेलसर – 4

प्राथमिक विद्यालय- मनोरा पटेढ़ी बेलसर.विद्यालय के गेट पर कुछ बच्चे खेल कूद रहे हैं. विद्यालय में मात्र एक शिक्षिका हैं वह भी वर्ग एक, दो व तीन के बच्चों को वर्ग कक्ष में वर्ग मॉनीटर के भरोसे छोड़ दूसरे कक्षा में उपस्थिति बना रही हैं. पूछने पर बताती हैं कि बाकी दो शिक्षक प्रशिक्षण में […]

प्राथमिक विद्यालय- मनोरा पटेढ़ी बेलसर.विद्यालय के गेट पर कुछ बच्चे खेल कूद रहे हैं. विद्यालय में मात्र एक शिक्षिका हैं वह भी वर्ग एक, दो व तीन के बच्चों को वर्ग कक्ष में वर्ग मॉनीटर के भरोसे छोड़ दूसरे कक्षा में उपस्थिति बना रही हैं. पूछने पर बताती हैं कि बाकी दो शिक्षक प्रशिक्षण में गये हुए हैं. एक शिक्षिका के भरोसे ही सौ से अधिक बच्चों की जिम्मेवारी है. बच्चे इस कदर खेल रहे हैं कि जैसे छुट्टी हो गयी हो. शिक्षिका उन्हें हांक लगा रही हैं जैसे बकरियों को हाक रही हों. कुछ बच्चे आ जाते हैं लेकिन अन्य खेल ही रहे हैं. तभी मिड डे मील लेकर गाड़ी आती है. बच्चे कतार में अपने बरतन को लेकर बैठ जाते हैं. भोजन बंटते ही वे उठ कर चल देते हैं. विद्यालय में लगभग दो सौ बच्चे नामांकित हैं लेकिन 110 बच्चे ही उपस्थित मिले. यहां पर स्कूल बंद हो जाता है. क्या कहते है शिक्षक-शिक्षकों की कमी है. जिससे बच्चों को सही शिक्षा नहीं मिल पा रही है. इसके अतिरिक्त अन्य सब कुछ सही ढंग से चल रहा है. – प्रभा कुमारी, शिक्षिका पंचायत के सभी विद्यालयों की यहीं स्थिति है. शिक्षा है ही नहीं. बच्चे जब खेलने का मन होता है तो विद्यालय चले आते हैं. जहां अपने मन माकिफ रहते हैं. घर पर तो वैसे भी अभिभावकों के नियंत्रण में होते हैं. – तन्नु देवी, मुखिया जो संसाधन हैं उसके अनुरूप विद्यालय में शिक्षा दी जा रही है. शिक्षकों की कमी है. फिर भी कुछ शिक्षा बच्चों को मिल जा रही है. -रूदल प्रसाद सिंह, साधन सेवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें