13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक विद्यालय – हाजीपुर – 6

प्राथमिक विद्यालय- प्रखंड कॉलोनी हाजीपुर. इस विद्यालय को अपना भवन नहीं है. दो कमरे में पांच वर्ग चल रहे हैं. एक कमरे में एक से तीन और दूसरे में चार और पांच की कक्षा चल रही है. एक कमरे में शिक्षिका कांति कुमारी और दूसरे कमरे में मीनू सिंह बच्चों को पढ़ा रही हैं. विद्यालय […]

प्राथमिक विद्यालय- प्रखंड कॉलोनी हाजीपुर. इस विद्यालय को अपना भवन नहीं है. दो कमरे में पांच वर्ग चल रहे हैं. एक कमरे में एक से तीन और दूसरे में चार और पांच की कक्षा चल रही है. एक कमरे में शिक्षिका कांति कुमारी और दूसरे कमरे में मीनू सिंह बच्चों को पढ़ा रही हैं. विद्यालय में चार शिक्षक हैं. जिसमें दो नियमित और दो नियोजित हैं. जगह कम रहने के कारण बच्चे नहीं आते. यह शिक्षकों का कहना है. उन्हें बैठने में परेशानी होती है. ठीक प्रखंड कार्यालय भवन से सटे इस विद्यालय में कमियां ही कमियां हैं लेकिन अधिकारियों को यह दिखता नहीं है. मध्याह्न भोजन खाने के बाद कुछ बच्चे चल देते हैं तो कुछ रुकते हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक डीडीओ के पास गये हैं तो एक शिक्षक छुट्टी पर हैं. क्या कहते हैं शिक्षक-विद्यालय में शिक्षा दी जा रही है. इसके साथ ही अन्य व्यवस्था भी दुरुस्त है. भवन नहीं होने से परेशानी है लेकिन उससे शिक्षा पर कभी प्रभाव नहीं पड़ता है. -विद्यालय में किचेन शेड नहीं है, खेल का मैदान नहीं है. अर्थात कुछ भी नहीं है. जब प्रशासन के सामने यह स्थिति है तो अन्य स्थानों की समझी जा सकती है. विद्यालयों में शिक्षा समाप्त हो चुकी है. -विद्यालय का अपना भवन न होने से परेशानी होती है लेकिन शिक्षा में कोई कमी नहीं है. सभी शिक्षक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए तैनात रहते हैं. -नवनाथ मिश्रा,बीइओ, हाजीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें