आज पटना आयेंगी कविता कृष्णन,सं
संवाददाता, पटना एपवा की राष्ट्रीय सचिव कविता कृष्णन सोमवार को पटना आयेंगी. वह ‘आधी जमीन’ पत्रिका द्वारा ‘ नैतिक पहरेदारी बनाम महिलाओं की आजादी ‘ पर आयोजित सेमिनार में भाग लेंगी. सेमिनार पटना के एएन सिन्हा सामाजिक संस्थान में होगा. सेमिनार में उनके अलावा आइसा नेता व जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ की महासचिव […]
संवाददाता, पटना एपवा की राष्ट्रीय सचिव कविता कृष्णन सोमवार को पटना आयेंगी. वह ‘आधी जमीन’ पत्रिका द्वारा ‘ नैतिक पहरेदारी बनाम महिलाओं की आजादी ‘ पर आयोजित सेमिनार में भाग लेंगी. सेमिनार पटना के एएन सिन्हा सामाजिक संस्थान में होगा. सेमिनार में उनके अलावा आइसा नेता व जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ की महासचिव चिंटू कुमारी, रॉबिन शॉ कॉलेज की प्राध्यापिका शिवानी नाग,’आधी जमीन’ की संपादक मीना तिवारी, प्रो. एससी तिवारी, डेजी नारायण और निवेदिता झा भी भाग लेंगी. सेमिनार में लव-जिहाद पर विशेष परिचर्चा होगी.