ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, हंगामा,सं

फोटो – रामलखन पथ की घटना, न्यू बाइपास रोड जाम- ट्रक में तोड़फोड़, चालक फरार संवाददाता,पटना बेऊर की ओर जा रहे बाइक सवार को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. इससे बाइक सवार की तत्काल मौत हो गयी. रविवार को दिन मंे करीब दस बजे घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग वहां जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:02 PM

फोटो – रामलखन पथ की घटना, न्यू बाइपास रोड जाम- ट्रक में तोड़फोड़, चालक फरार संवाददाता,पटना बेऊर की ओर जा रहे बाइक सवार को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. इससे बाइक सवार की तत्काल मौत हो गयी. रविवार को दिन मंे करीब दस बजे घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग वहां जमा हो गये और हंगामा करने लगे. आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में तोड़ फोड़ की और घटना स्थल के सामने न्यू बाइपास रोड को जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक हंगामा व प्रदर्शन चला. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और सड़क खाली करायी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फुलवारीशरीफ के मोहम्मद चांद (25) रविवार को किसी काम से पटना आये हुए थे. वापस लौटते समय वह रामलखन पथ से निकल रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने ओवर टेक करने के चक्कर में बाइक में टक्कर मार दी. इस दौरान वह बाइक समेत ट्रक के पहिये के नीचे आ गये और उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े. भीड़ देख ट्रक चालक बाइपास रोड पर गाड़ी लगा कर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मृतक की जेब से मिले आइडी प्रूफ से घरवालों को सूचना दी गयी. बाद में घर वाले भी आ गये. इस बीच लाश को हाइवे पर रख लोगों ने सड़क जाम कर दिया. कंकड़बाग व रामकृष्णा नगर समेत अन्य थानों की पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया,लेकिन भीड़ कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं थी. लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग पर अड़ गये. करीब घंटे भर बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया और भीड़ को खदेड़ दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है.

Next Article

Exit mobile version