मांगें नहीं मानी,तो मार्च में महाआक्रोश रैली : संघ,सं

संवाददाता,पटना बिहार निषाद संघ ने गांधी संग्रहालय में 19 वां राज्य स्तरीय महाधिवेशन का आयोजन किया. महाधिवेशन का उद्घाटन संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह निषाद एवं निषाद समाज के वरिष्ठ नेता लाल बहादुर चौधरी ने संयुक्त रुप से किया. संघ के प्रधान महासचिव रामाशीष चौधरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. प्रतिवेदन में संघ की प्रगति तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 8:02 PM

संवाददाता,पटना बिहार निषाद संघ ने गांधी संग्रहालय में 19 वां राज्य स्तरीय महाधिवेशन का आयोजन किया. महाधिवेशन का उद्घाटन संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह निषाद एवं निषाद समाज के वरिष्ठ नेता लाल बहादुर चौधरी ने संयुक्त रुप से किया. संघ के प्रधान महासचिव रामाशीष चौधरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. प्रतिवेदन में संघ की प्रगति तथा निषाद समुदाय से जुड़ी समस्याओं को रखते हुए 15 सूत्री मांगों का प्रस्तुत किया गया. सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि अगर सरकार संघ की 15 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करती है, तो मार्च,2015 में महाआक्रोश रैली आयोजित कर सरकार पर दबाव बनाने के साथ-साथ निर्णायक संघर्ष करेगी. प्रमुख मांगों में निषादों को अनुसूचित जाति में शामिल करने एवं मत्स्यजीवी सहयोग समिति से गैर मछुआरों को निष्कासन करने, जल कर, बालू घाट की बंदोबस्ती निषाद के साथ करने, मछुआ पद तथा नाविक पुलिस, गोताखोर के पद पर सरकारी सेवा में नियुक्ति करना शामिल है. मौके पर धीरेंद्र कुमार निषाद,हरिहर सिंह,अवध कुमार चौधरी,रघुनाथ गांधी, कैलाश चौधरी, राम भजन सिंह, वीरेंद्र केवट, प्रो. मिथिलेश कुमार,रजनीश व रामप्रवेश उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version