25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे से लेकर बड़ों ने दिखाई कलाकारी

बरियार की पेंटिंग्स एग्जीबिशन का समापनलाइफ रिपोर्टर@पटनाललित कला अकादमी की आर्ट गैलरी में छोटे- छोटे बच्चों की बड़ी कलाकारी देखने को मिली. रविवार को चित्रकार बीरेंद्र नाथ बरियार की छह दिवसीय सोलो फोटो एग्जिबिशन का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर यहां बच्चों के लिए पेटिंग कंपीटीशन भी रखा गया, जिसमें 22 बच्चों […]

बरियार की पेंटिंग्स एग्जीबिशन का समापनलाइफ रिपोर्टर@पटनाललित कला अकादमी की आर्ट गैलरी में छोटे- छोटे बच्चों की बड़ी कलाकारी देखने को मिली. रविवार को चित्रकार बीरेंद्र नाथ बरियार की छह दिवसीय सोलो फोटो एग्जिबिशन का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर यहां बच्चों के लिए पेटिंग कंपीटीशन भी रखा गया, जिसमें 22 बच्चों ने अपनी कलाकारी को बखूबी पेश किया. कंपीटीशन में शामिल प्रतिभागियों को एग्जिबिशन में लगे पेटिंग्स को अपने पन्नों पर उतारना था. आर्ट गैलरी में 40 ऑयल पेंटिंग्स लगायी गयी थीं. पेंटिंग्स के बारे में बरियार कहते हैं कि काला और सफेद रंग उन्हें काफी पसंद था. इन पेंटिंग्स में इसका इस्तेमाल भी ज्यादा हुआ है. यहां दुल्हन, हसीनों का मेला, गणेश, मुझे जन्म लेने दो, छठ पूजा और माहौल जैसे कई पेटिंग्स खास कर लोगों को बहुत पसंद आयी. साथ ही कंपीटीशन में भाग लेने आये ज्यादातर बच्चों ने भी इन्हीं पेंटिग्स को बनाया. इसमें ज्यादातर बच्चों ने नारी का चेहरा और छठ पूजा की पेटिंग बनायी. पेंटिंग्स को देखते हुए ललित कला अकादमी के अध्यक्ष आनंदी प्रसाद ने बच्चों को कला के प्रति लगाव रखने की सलाह दी. साथ ही कहा कि बरियार टेक्चर को ही अपने स्टाइल के तौर पर विकसित ‘महिला और आम आदमी’ उनकी पेटिंग्स के आधार बने रहे. जज के रूप में खुद बीरेंद्र नाथ बरियार ही मौजूद थे. विनर्स के नामफर्स्ट प्राइज- अभय गौरीसेकेंड प्राइज- आकृति थर्ड प्राइज- आदित्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें