14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ँखादी फैशन वीक 1 दिसंबर से

पटना. फैशन इंडिया की ओर से पटना खादी एंड सिल्क फैशन वीक का आयोजन एक दिसंबर से अलग-अलग कॉलेजों में होगा. फैशन इंडिया के सचिव यामिनी आदित्य ने बताया कि खादी और सिल्क के बने सामान्य और फैशनेबल ड्रेसेज के प्रति यूथ में जागरूकता लाना इसका उद्देश्य है. सात दिवसीय इस शो में खादी और […]

पटना. फैशन इंडिया की ओर से पटना खादी एंड सिल्क फैशन वीक का आयोजन एक दिसंबर से अलग-अलग कॉलेजों में होगा. फैशन इंडिया के सचिव यामिनी आदित्य ने बताया कि खादी और सिल्क के बने सामान्य और फैशनेबल ड्रेसेज के प्रति यूथ में जागरूकता लाना इसका उद्देश्य है. सात दिवसीय इस शो में खादी और सिल्क के बने कई प्रकार के फैशनेबल कपड़ों के अलावा सिल्क और खादी के बने प्रोडक्ट्स भी दिखायी देंगे. फैशन वीक में भाग लेने के लिए अब तक 120 लड़के और लड़कियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. फैशन वीक के प्रोग्राम शहर के कई कॉलेज में आयोजित होंगे.इन जगहों पर होगा फैशन शो1- दिसंबर- गंगा देवी महिला कॉलेज, कंकड़बाग2- दिसंबर- राजकीय महिला कॉलेज, गर्दनीबाग3-दिसंबर- फोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, खगौल 4- दिसंबर- गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल, शास्त्री नगर5- दिसबंर- आर पीएस महिला कॉलेज , बेली रोड6- दिसंबर- अरविंद महिला कॉलेज, काजीपुर7- दिसंबर- होटल सम्राट इंटर नेशनल, फ्रेजर रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें