मारूति सुजुकी ने लांच की नेक्स्ट जेनरेशन की ऑल्टो के10-विज्ञापन

पटना. मारुति सुजुकी ने शनिवार को आकर्षक और ईंधन की कम खपत करनेवाली नेक्स्ट जेनरेशन की ऑल्टो के 10 पेश किया है. कंपनी के रीजनल मैनेजर ( बिहार-झारखंड) अंकुर शर्मा, एरिया मैनेजर हिमांशु शेखर व टेरेटरी सेल्स मैनेजर मनीष यादव ने लांच किया. श्री शर्मा ने कहा कि यह कार प्रति लीटर 24.07 किलोमीटर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 10:02 PM

पटना. मारुति सुजुकी ने शनिवार को आकर्षक और ईंधन की कम खपत करनेवाली नेक्स्ट जेनरेशन की ऑल्टो के 10 पेश किया है. कंपनी के रीजनल मैनेजर ( बिहार-झारखंड) अंकुर शर्मा, एरिया मैनेजर हिमांशु शेखर व टेरेटरी सेल्स मैनेजर मनीष यादव ने लांच किया. श्री शर्मा ने कहा कि यह कार प्रति लीटर 24.07 किलोमीटर का माइलेज देती है. यह पुराने मॉडल से 15 प्रतिशत ज्यादा है. इसमें ऑटो गियर तकनीक पेश किया गया है. ज्यादा हेड रूम और लेग रूम है. यह महज 5.3 सेकेंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है. यह कार टैंगो ऑरेंज, ग्रेनाइट ग्रे, सेरुलियन ब्लू, फायद ब्रिक रेड, सिल्की सिल्वर ओर सुपीरियर व्हाइट में उपलब्ध है. यह बिना किसी मुश्किल के 6,000 आरपीएम में 68 पीएस और 3,500 आरपीएम पर 90 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है. मौके पर अलंकार ऑटो के सेल्स मैनेजर संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version