पप्पू बनें सीएम, तो होगा सूबे का कायाकल्प : भाई दिनेश
भागलपुर : पप्पू यादव ने हमेशा से जनता की आवाज को बुलंद किया है. पप्पू यादव जिस दिन बिहार के मुख्यमंत्री बन जायें, उस दिन से राज्य का कायाकल्प शुरू हो जायेगा. उनके नेतृत्व में ही राज्य में समाज कल्याण संभव हो पायेगा. उक्त बातें जगदीशपुर(आरा) के राजद विधायक भाई दिनेश ने स्थानीय सर्किट हाउस […]
भागलपुर : पप्पू यादव ने हमेशा से जनता की आवाज को बुलंद किया है. पप्पू यादव जिस दिन बिहार के मुख्यमंत्री बन जायें, उस दिन से राज्य का कायाकल्प शुरू हो जायेगा. उनके नेतृत्व में ही राज्य में समाज कल्याण संभव हो पायेगा. उक्त बातें जगदीशपुर(आरा) के राजद विधायक भाई दिनेश ने स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही.
उन्होंने कहा कि तपस्वी हॉस्पिटल प्रकरण ही नहीं, दिल्ली में सीसैट का मुद्दा हो, या फिर डॉक्टरों की मनमानी के खिलाफ जनांदोलन चलाने की बात, मधेपुरा सांसद ने जाति व राजनीति की बाधा से परे जनहित के मुद्दों को उठाया है. उन्होंने पप्पू यादव के नेतृत्व में साथ देने की बात कही.