वीपी सिंह के अधूरे सपने को पूरा करने में लगे हैं नीतीश

बाढ़: रविवार को स्थानीय डाकबंगला परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह स्मृति समारोह के आयोजन को लेकर जनसंपर्क बैठक की गयी. इसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वीपी सिंह सामाजिक न्याय के सच्चे हमदर्द थे. उनके अधूरे सपने को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साकार करने में लगे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 1:07 AM

बाढ़: रविवार को स्थानीय डाकबंगला परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह स्मृति समारोह के आयोजन को लेकर जनसंपर्क बैठक की गयी. इसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वीपी सिंह सामाजिक न्याय के सच्चे हमदर्द थे. उनके अधूरे सपने को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साकार करने में लगे हैं. वर्तमान राजनीति की दिशा और दशा दोनों बदल रही है. इस माहौल में वीपी सिंह के आदर्श से संघर्ष कर रहे वर्ग को संबल मिल रहा है.

वीपी सिंह जीवन भर दलितों और वंचित समाज के उन्नयन के लिए प्रयत्नशील थे. उनके संकल्प को बढ़ाने की दिशा में 30 नवंबर को पटना के रवींद्र भवन के सभागार में लोक स्वराज प्रतिबद्धता दिवस मनाया जायेगा. श्री सिंह ने इसमें ज्यादा- से -ज्यादा भागीदारी की अपील की. कार्यक्रम संयोजक जीतेंद्र नीरज ने कहा कि वीपी सिंह बगैर किसी की परवाह किये हुए सामजिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहे.

इसे जारी रखने की जरूरत है. मौके पर अजीत ंिसंह, प्रो बीके सिंह , तपेंद्र नारायण उर्फ तप्पू सिन्हा, राणा उदय सिंह, पवन सिंह, दिवाकर सिंह, सत्येंद्र कामत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version