बरसात से पहले हटेगा बड़े नालों से अतिक्रमण

पटना: इस साल जलजमाव से हुई भारी तबाही को देखते हुए निगम प्रशासन अभी से सतर्क हो गया है. नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बड़े नालों का सर्वे करें व अतिक्रमणकारियों को चिह्न्ति करें. इसके बाद विशेष अभियान चला कर बड़े नालों से अतिक्रमण हटायें, सबसे पहले सैदपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 1:09 AM

पटना: इस साल जलजमाव से हुई भारी तबाही को देखते हुए निगम प्रशासन अभी से सतर्क हो गया है. नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बड़े नालों का सर्वे करें व अतिक्रमणकारियों को चिह्न्ति करें. इसके बाद विशेष अभियान चला कर बड़े नालों से अतिक्रमण हटायें, सबसे पहले सैदपुर नाले से अतिक्रमण हटाया जायेगा.

बड़े नालों में एक सैदपुर नाला प्रेमचंद रंगशाला से लेकर पटना सिटी तक जाता है, जिस पर दर्जनों स्थानों पर स्थानीय लोगों ने कब्जा जमा रखा है. सैदपुर नाला नंद गांव, मुसल्लहपुर हाट के समीप 200 मीटर लंबा है. वहीं यह शनिचरा के समीप, संदलपुर में, गायघाट स्थित विद्युत कार्यालय से पीछे करीब आधे किमी तक फैला है. इन स्थानों पर लोगों ने खटाल खोल रखा है. नाले के भूखंड पर ही दुकानें भी खुली हुई हैं.

यहां से हटेगा अतिक्रमण

सैदपुर, सर्पेटाइन, मंदिरी, बाकरगंज, बेऊर, आनंदपुरी, राजीव नगर-पाटलिपुत्र, पटेल नगर, मीठापुर-नंदलाल छपरा, नंदलाल छपरा से पुनपुन नदी तक जानेवाला नाला

जलजमाव के समय ही नालों से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन कार्ययोजना नहीं बनायी गयी थी. अब चरणबद्ध तरीके से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसको लेकर अंचल स्तर पर शीघ्र अभियान चलाया जायेगा.

कुलदीप नारायण, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version