फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने की शिकायत

नियोजित शिक्षा स्वयंसेवक कर रही बड़ी बहन के नाम पर बीइओ को किया शिकायततरैया (सारण). प्रखंड के पचौड़र पंचायत के मध्य विद्यालय, रसीदपुर हिंदी में चयनित शिक्षा स्वयंसेवक शाहीन शहनाज अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत हैं. टीकमपुर निवासी मो इसराइल के पुत्र मो. हसमुद्दीन ने बीइओ तरैया को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 6:02 PM

नियोजित शिक्षा स्वयंसेवक कर रही बड़ी बहन के नाम पर बीइओ को किया शिकायततरैया (सारण). प्रखंड के पचौड़र पंचायत के मध्य विद्यालय, रसीदपुर हिंदी में चयनित शिक्षा स्वयंसेवक शाहीन शहनाज अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत हैं. टीकमपुर निवासी मो इसराइल के पुत्र मो. हसमुद्दीन ने बीइओ तरैया को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि शाहीन शहनाज के नाम पर काम करने वाली महिला का मूल नाम अफसाना परवीन है तथा पति का नाम रियाजुद्दीन अंसारी है. शाहीन शाहनाज उसकी बड़ी बहन का नाम है और बड़ी बहन के प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रही है. प्रमाण के तौर पर शिकायतकर्ता ने वोटर लिस्ट की कॉपी को संलग्न किया है. शिकायतकर्ता ने फर्जी तरीके से शिक्षा स्वयं सेवक के पद पर कार्यरत महिला की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारतरैया (सारण). थाना क्षेत्र के छपियां गांव में रविवार की रात्रि छापामारी कर शराब का अवैध धंधेबाज नथुनी मांझी को दस लीटर शराब के साथ तरैया पुलिस गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version