इमारत का पिछला हिस्सा गिरा

पटना: बुधवार को कंकड़बाग के ओल्ड बाइपास पर तिवारी बेचर के पास पीसी कॉलोनी ए/30 चार मंजिली इमारत का पिछला हिस्सा टूट कर गिर गया. इमारत का अन्य हिस्सा भी गिरने के कगार पर है. इसके अलावा ए/29 भवन की भी स्थिति खराब है और यह किसी समय भी गिर सकती है. गिरने की आशंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

पटना: बुधवार को कंकड़बाग के ओल्ड बाइपास पर तिवारी बेचर के पास पीसी कॉलोनी ए/30 चार मंजिली इमारत का पिछला हिस्सा टूट कर गिर गया. इमारत का अन्य हिस्सा भी गिरने के कगार पर है. इसके अलावा ए/29 भवन की भी स्थिति खराब है और यह किसी समय भी गिर सकती है.

गिरने की आशंका को लेकर यह भवन भी खाली हो चुका है. ए/31 का भी कुछ हिस्सा टूटा है. ए/30 इमारत इंदुबाला सिन्हा की है. जबकि ए/29 रंजन कुमार की है. इन भवनों में पहले ही दरार आ चुकी थी.

ए/30 के मालिक कुमार रोहित का आरोप है कि उत्तर दिशा में खाली भूखंड पर मॉल निर्माण के लिए किये जा रहे गड्ढे के कारण यह स्थिति हुई है. जबकि भूखंड पर मॉल निर्माण करानेवाली कंपनी गारडेनिया न्यू टेक डेवलपर के निदेशक मनोज राय ने बताया कि उन मकानों में सेट बैक के लिए एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ी गयी है.

लेकिन फिर भी उन मकानों को कोई क्षति न हो इसके लिए हर संभव व्यवस्था की गयी है और उच्च स्तर के जानकारों से राय-विचार कर कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा उन मकान मालिकों से यह एग्रीमेंट भी बना है कि अगर कोई भी नुकसान होगा, तो उसकी भरपाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version