डीटीओ बन कर लूटते थे ट्रक

पटना: सूबे के नेशनल हाइवे पर डीटीओ बन आधा दर्जन से अधिक ट्रक लूट की घटनाओं को अंजाम देलेवाले गिराहे का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना पिंटू कुमार समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पिंटू नकली डीटीओ बनता था और गिरोह के अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

पटना: सूबे के नेशनल हाइवे पर डीटीओ बन आधा दर्जन से अधिक ट्रक लूट की घटनाओं को अंजाम देलेवाले गिराहे का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना पिंटू कुमार समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पिंटू नकली डीटीओ बनता था और गिरोह के अन्य सदस्य कर्मचारी. एसएसपी मनु महाराज के अनुसार इस गिरोह ने आरा, मोकामा, रोहतास के नेशनल हाइवे पर ट्रक लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

कैसे देते थे घटना को अंजाम: सूमो गाड़ी पर सवार गिरोह का सरगना पिंटू समेत अन्य सदस्य नेशनल हाइवे पर सुनसान जगह पर अपनी गाड़ी को लगा देते थे. सूमो गाड़ी का इस्तेमाल वे इसलिए करते थे, ताकि उनकी गाड़ी सरकारी जैसी दिखे. ट्रक गुजरने पर गिरोह के सदस्य टॉर्च लेकर नीचे उतरते और गाड़ी चालक को कागजात और माल की बिल्टी लेकर सूमो में बैठे नकली डीटीओ अधिकारी के पास चलने को कहते. चालक और खलासी जब कागजात लेकर नीचे उतरता, तो दोनों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया जाता और गिरोह के सदस्य ट्रक लेकर भाग जाते.

जातेपर गिरोह का एक सदस्य चालक बन कर बैठ जाता. इसके बाद चालक और खलासी को कुछ दूर लाने के बाद किसी पेड़ में बांध देते और माल सहित ट्रक लेकर फरार हो जाते. कुछ मामलों में इस गिरोह ने चालक और खलासी की हत्या भी की है. अगर कोई ट्रक चालक इनसे पहचान दिखाने को कहता तो पिंटू डीटीओ का जाली पहचान पत्र दिखाता था.

बेच देते थे ट्रक के पार्ट्स
ट्रक पर लदे माल और ट्रक को यह गिरोह कम कीमत पर बेच देता था. अगर कोई ग्राहक नहीं मिला, तो ट्रक को काट कर उसके तमाम पार्ट-पुज्रे बेच देते थे. इस गिरोह से और भी कई लोग जुड़े हैं, जो चोरी के माल एवं ट्रक को खरीदने के धंधे में लगे हैं.

कैसे पकड़े गये
22 जून की रात बिहटा थाना क्षेत्र के आरा-पटना रोड में देवकुली गांव के पास कुछ अपराधियों ने ट्रक लूट लिया था और उनके चालक और खलासी को बांध कर फरार हो गये थे. इसके अलावा 11 जून को बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के निकट दवा से भरे ट्रक की लूट की घटना हुई थी. इसके अलावा खुसरूपुर, फतुहा, वैशाली आदि जगहों पर भी माल लदे ट्रक की लूट की घटना हो रही थी. नेशनल हाइवे पर लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर सिटी एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि खगौल-बिहटा रोड में बेला गैस गोदाम के पास सफेद रंग की टाटा सूमो में कुछ अपराधी सवार हैं. इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को पकड़ लिया. इनकी निशानदेही पर टीम ने बख्तियारपुर एनएच पर स्थित माधोपुर पेट्रोल पंप के पास से एक ट्रक माल सहित बरामद कर लिया. यह ट्रक बिहटा थाना क्षेत्र के आरा-पटना रोड में लूटी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version