जंकशन की सुरक्षा बढ़ी
पटना: आतंकी हमले की आशंका को लेकर बुधवार को भी पटना जंकशन पर सघन जांच अभियान चलाया गया. डॉग स्क्वायड ने भी छानबीन की. हालांकि किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गयी है. उधर, जंकशन की सुरक्षा को लेकर पहले से मौजूद जवानों के अलावा 20 अतिरिक्त जवानों की तैनाती बुधवार को कर […]
पटना: आतंकी हमले की आशंका को लेकर बुधवार को भी पटना जंकशन पर सघन जांच अभियान चलाया गया. डॉग स्क्वायड ने भी छानबीन की. हालांकि किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गयी है. उधर, जंकशन की सुरक्षा को लेकर पहले से मौजूद जवानों के अलावा 20 अतिरिक्त जवानों की तैनाती बुधवार को कर दी गयी. इन जवानों को प्रवेश द्वार, पोर्टिको, टिकट काउंटर एवं सभी प्लेटफार्म पर तैनात किया गया है.
इन जवानों को लाइन से पटना जंकशन पर भेजा गया है. सीसीटीवी कैमरा से पटना जंकशन के पल-पल की स्थिति का निरीक्षण किया जा रहा है. इसके लिए बनाये गये कंट्रोल रूम में 24 घंटे के लिए पुलिस पदाधिकारियों को तैनात कर दिया गया है और इसकी मॉनीटरिंग रेल पुलिस के वरीय अधिकारी खुद कर रहे है.
रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि जंकशन पर 20 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. सीसीटीवी कैमरा से 24 घंटे निगरानी की जा रही है.