सिटी में बिल्डर की हत्या

पटना में जमीन के विवाद में हत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने अगमकुआं में जहां एक बिल्डर की गोली मार कर हत्या कर दी, वहीं फुलवारीशरीफ में पॉपर्टी डीलर को मार डाला. पटना: अपराधियों ने बुधवार की सुबह अगमकुआं थाने के बड़ी पहाड़ी जीरोमाइल के पास कालिंदी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

पटना में जमीन के विवाद में हत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने अगमकुआं में जहां एक बिल्डर की गोली मार कर हत्या कर दी, वहीं फुलवारीशरीफ में पॉपर्टी डीलर को मार डाला.

पटना: अपराधियों ने बुधवार की सुबह अगमकुआं थाने के बड़ी पहाड़ी जीरोमाइल के पास कालिंदी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी व बिल्डर शैलेश कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने छह राउंड से अधिक गालियां चलायीं, जिनमें से तीन गोलियां शैलेश को लगीं और घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

एक गोली उनके कान के पास लगी और दो गरदन के नीचे. बताया जाता है कि अपराधियों की संख्या तीन थी और घटना को अंजाम देकर वे पैदल ही वहां से निकल भागे. इसकी सूचना मिलने पर एसएसपी मनु महाराज व अगमकुआं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसएसपी ने मामले की छानबीन की. शैलेश मूल रूप से मुंगेर के असरगंज मिर्जापुर के रहनेवाले थे. वे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स (बी ब्लॉक, फ्लैट संख्या 607) में रहते थे. उनका कार्यालय भी उसी कॉम्प्लेक्स के फ्लैट संख्या 309 में है. वे अपार्टमेंट निर्माण से जुड़े थे. पुनाईचक में दो अपार्टमेंट भी बनवाये थे. शैलेश की पत्नी अंजू के बयान पर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

रोज जाते थे निर्माणाधीन वेयर हाउस
जानकारी के अनुसार,जीरोमाइल के पास शैलेश का 36 कट्ठे का एक प्लॉट है. उस पर वह वेयर हाउस (गोदाम) बनवा रहे थे. वह रोज अपनी उजले रंग की स्कॉर्पियो से वहां जाते थे. बुधवार को भी वह सुबह आठ बजे घर से चालक सिकंदर के साथ निकले और वहां नौ बजे पहुंचे. उन्होंने एक कर्मचारी के लिए कुत्ता काटने की दवा लाने के लिए सिकंदर को गाड़ी से भेजा. वह दवा लाने के लिए वहां से जैसे ही निकला, वैसे ही तीन अपराधी आये और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उन्हें तीन गोलियां लगीं और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. चालक ने उन तीनों को पैदल भागते हुए भी देखा. पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है और अपराधियों की हुलिया की जानकारी ले रही है.

कांट्रेक्ट किलर ने दिया घटना को अंजाम
जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे यह स्पष्ट है कि कांट्रेक्ट किलरों ने घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया गया है, जो सेवन प्वाइंट सिक्स फाइव एमएम की पिस्टल में प्रयोग किया जाता है. यह पिस्टल मुंगेर की होती है और इसका इस्तेमाल आमतौर पर शातिर अपराधी ही करते हैं. इसके अलावा पैदल ही घटना को अंजाम दिया गया है. इससे स्पष्ट है कि इतनी हिम्मत कोई शातिर अपराधी ही कर सकता है.

बिल्डर के मोबाइल फोन को खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने शैलेश के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर उसका कॉल डिटेल्स खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस इस बात की जानकारी ले रही है कि एक सप्ताह के अंदर किन-किन लोगों से उनकी बातचीत हुई थी.

Next Article

Exit mobile version