सभी जिलों में उपभोक्ता फोरम का होगा अपना भवन
पटना : राज्य के सभी 38 जिलों में उपभोक्ता फोरम को अपना भवन होगा. इस भवन का नाम मध्यस्थता भवन रखा गया है. 12 वी पंचवर्षीय योजना में राज्य के सभी जिलों में मध्यस्थता भवन बनाने के लिए राज्य सरकार ने तीन करोड़ 59 लाख रुपये स्वीकृत किया है. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग […]
पटना : राज्य के सभी 38 जिलों में उपभोक्ता फोरम को अपना भवन होगा. इस भवन का नाम मध्यस्थता भवन रखा गया है. 12 वी पंचवर्षीय योजना में राज्य के सभी जिलों में मध्यस्थता भवन बनाने के लिए राज्य सरकार ने तीन करोड़ 59 लाख रुपये स्वीकृत किया है.
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी जिलों को मध्यस्थता भवन के लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया है. जिलों को कहा गया है कि मध्यस्थता भवन 1091.75 वर्ग फीट जमीन पर बनेगा. इस जमीन का पर भवन बनाने के लिए खर्च आदि का ब्योरा कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग से तैयार कराने का निर्देश दिया गया है.