एक्सिस बैंक में नौकरी के नाम पर वसूला पैसा, गिरफ्तार

पटना : एक्सिस बैंक में नौकरी के नाम पर ठगी करनेवाले जालसाज मनीष को कदमकुआं पुलिस ने सोमवार को मोकामा हाउस के रूम नंबर 101 से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में जाली कागजात और फर्जी मुहर बरामद किये हैं. चौंकानेवाली बात यह है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:03 PM

पटना : एक्सिस बैंक में नौकरी के नाम पर ठगी करनेवाले जालसाज मनीष को कदमकुआं पुलिस ने सोमवार को मोकामा हाउस के रूम नंबर 101 से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में जाली कागजात और फर्जी मुहर बरामद किये हैं.

चौंकानेवाली बात यह है कि उसने बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों को बुलाया था. अभ्यर्थियों से फॉर्म के नाम पर पांच सौ और नौकरी के नाम पर 10 हजार रुपये वसूले गये. कदमकुआं पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपित मनीष उर्फ राजीव कुमार राम ने बताया कि विज्ञापन जारी होने के बाद पिछले 10 दिनों में उसके पास कई दर्जन लोग आये. उसने बैंक में नौकरी के नाम पर 500 रुपये का आवेदन फॉर्म भरवाया.

वहीं कुछ लोगों से 10 हजार रुपये देने की बात कही. करीब आधा दर्जन अभ्यर्थियों से पैसे वसूले भी गये. इस बीच मनीष के बुलाने पर महेंद्रू घाट पोस्ट ऑफिस के पास किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करनेवाले राजेश कुमार भी मोकामा हाउस उसके ऑफिस पहुंचा था, लेकिन राजेश को कुछ गड़बड़ लगा.

वह तत्काल थाने पहुंचा और एफआइआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. पुलिस ने इस सूचना पर मनीष के ऑफिस में छापेमारी की. वहां से जाली दस्तावेज व मुहर बरामद किये गये. वहीं आरोपित के पास से 2400 रुपये जब्त किये गये. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version