19 से शुरू होगा विधानसभा का पंद्रहवा सत्र,सं
— आठ दिन के सत्र में होगी पांच बैठक संवाददाता,पटनाविधानसभा के 15 वें (पंचदश) सत्र का शुभारंभ 19 दिसंबर को होगा. सत्र महज आठ दिनों का होगा.सत्र में पांच बैठक होगी. विधानसभा के प्रभारी सचिव हरेराम मुखिया ने सत्र के औपबंधिक कार्यक्रमों की सोमवार को घोषणा की है.घोषित कार्यक्रम :19 दिसंबर1. शपथ या प्रतिज्ञान ग्रहण […]
— आठ दिन के सत्र में होगी पांच बैठक संवाददाता,पटनाविधानसभा के 15 वें (पंचदश) सत्र का शुभारंभ 19 दिसंबर को होगा. सत्र महज आठ दिनों का होगा.सत्र में पांच बैठक होगी. विधानसभा के प्रभारी सचिव हरेराम मुखिया ने सत्र के औपबंधिक कार्यक्रमों की सोमवार को घोषणा की है.घोषित कार्यक्रम :19 दिसंबर1. शपथ या प्रतिज्ञान ग्रहण (यदि हो) 2. विधानमंडल के सत्र में नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों का सदन पटल पर रखा जाना (यदि हो). 3. शोक प्रकाश (यदि हो).20 व 21 दिसंबर बैठक नहीं होगी.22 दिसंबर वित्तीय वर्ष 2014-15 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन.23 व 24 दिसंबर राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य.25 दिसंबर बैठक नहीं होगी.26 दिसंबर1. वित्तीय वर्ष 2014-15 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद, सरकार का उत्तर एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक. 2. गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प).