हाथ में कटोरा लेकर कचहरी सचिवों ने किया प्रदर्शन-सं

आज से करेंगे आमरण अनशन संवाददाता, पटनाबिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ के बैनर तले कचहरी सचिवों ने सोमवार को राजधानी में वेतन बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. गांधी मैदान में सुबह छह बजे से ही एकत्रित होकर सचिवों ने दिन में साढ़े 12 बजे हाथ में कटोरा और बांह पर काली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 5:02 PM

आज से करेंगे आमरण अनशन संवाददाता, पटनाबिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ के बैनर तले कचहरी सचिवों ने सोमवार को राजधानी में वेतन बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. गांधी मैदान में सुबह छह बजे से ही एकत्रित होकर सचिवों ने दिन में साढ़े 12 बजे हाथ में कटोरा और बांह पर काली पट्टी बांध कर नारा लगा कर प्रदर्शन किया. गांधी मैदान से जेपी गोलंबर होते हुए आकाशवाणी-डाकबंगला चौराहा, हनुमान मंदिर से जीपीओ गोलंबर होते हुए आर ब्लॉक चौराहा पर पहुंचे और वहां धरना दिया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोरखलाल यादव ने कहा कि सात साल से सरकार केवल दो हजार रुपये मानदेय दे रही है. इससे हम भीख मांगने के कगार पर पहुंच गये हैं. उन्होंने कहा कि यदि नौ सूत्री मांगों को सरकार नहीं मानती है, तो 25 नवंबर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे. क्या हैं मांगें – सेवा नियमित हो. – वेतनमान दिया जाये. – मानदेय बीडीओ द्वारा सीधे दिया जाये. – महिलाओं को विशेष व मातृत्व अवकाश मिले. – चिकित्सा अवकाश मिले. – अनुकंपा का लाभ मिले. – ग्रुप बीमा का लाभ मिले.- सेवा पुस्तिका का संधारण हो. – नगर पंचायत में खाली पदों पर समायोजन हो.

Next Article

Exit mobile version