आर -पार की लड़ाई के लिए बैठक आज
पटना. बाल श्रमिक विशेष विद्यालय शिक्षक एवं कर्मचारी संघ की ओर से दो सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है. सोमवार को धरना के अठारहवें दिन भी सरकार द्वारा कोई सुध नहीं ली गयी. इसके विरोध में संघ द्वारा मंगलवार को सचिव मंडल की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है. संघ के महामंत्री […]
पटना. बाल श्रमिक विशेष विद्यालय शिक्षक एवं कर्मचारी संघ की ओर से दो सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है. सोमवार को धरना के अठारहवें दिन भी सरकार द्वारा कोई सुध नहीं ली गयी. इसके विरोध में संघ द्वारा मंगलवार को सचिव मंडल की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है. संघ के महामंत्री राजीव कुमार ने बताया कि बैठक में शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के 24 जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. मंगलवार को धरना के बाद संघ द्वारा आर-पार की लड़ाई जारी रखने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि सरकार उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य कर रही है. बैठक के बाद संघ द्वारा कानून तोड़ने व गिरफ्तारी देने के लिए बाध्य होगी.