आठ माह में ही गिरा वेटिंग रूम का दरवाजा-सं
पटना. रेलवे प्रशासन के मेंटेनेंस की उस समय पोल खुल गयी, जब जंकशन के दस नंबर प्लेटफॉर्म पर बने स्लीपर क्लास के वेटिंग रूम का दरवाजा टूट गया. घटना सोमवार की दोपहर ढाई बजे की है. इससे कई यात्री बाल-बाल बच गये. वहां एक महिला बैठी थी. खास बात तो यह है कि दरवाजे को […]
पटना. रेलवे प्रशासन के मेंटेनेंस की उस समय पोल खुल गयी, जब जंकशन के दस नंबर प्लेटफॉर्म पर बने स्लीपर क्लास के वेटिंग रूम का दरवाजा टूट गया. घटना सोमवार की दोपहर ढाई बजे की है. इससे कई यात्री बाल-बाल बच गये. वहां एक महिला बैठी थी. खास बात तो यह है कि दरवाजे को लगे महज आठ माह ही हुए. रेलवे सूत्रों की मानें, तो जंकशन के दस नंबर प्लेटफॉर्म स्थित शौचालय में आतंकी के पकड़े जाने के बाद शौचालय के साथ ही सेकेंड क्लास वेटिंग रूम की मरम्मत करायी गयी थी. इस दौरान कुरसी, टेबल, बिजली, दरवाजे आदि सभी नये लगाये गये थे. इस पर लाखों रुपये खर्च हुए थे.