जंकशन की पार्किंग से स्टेशन मास्टर की बाइक चोरी
संवाददाता,पटनापटना जंकशन पर चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है. यात्रियों की बात तो दूर अब चोर रेलवे कर्मचारी व अधिकारियों के सामान को हाथ लगाने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं. इसका नजारा सोमवार को जंकशन के करबिगहिया स्थित रेलवे पार्किंग में देखा गया. जंकशन पर उपस्टेशन मैनेजर पद पर तैनात शशि भूषण […]
संवाददाता,पटनापटना जंकशन पर चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है. यात्रियों की बात तो दूर अब चोर रेलवे कर्मचारी व अधिकारियों के सामान को हाथ लगाने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं. इसका नजारा सोमवार को जंकशन के करबिगहिया स्थित रेलवे पार्किंग में देखा गया. जंकशन पर उपस्टेशन मैनेजर पद पर तैनात शशि भूषण की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. जब शशि भूषण को अपनी बाइक नहीं मिली,तो उन्होंने इसकी शिकायत जीआरपी थाने में करानी चाही, लेकिन जीआरपी वालों ने मना कर दिया. जीआरपी के जवानों ने उन्हें जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज कराने के लिए कहा. वहां भी उप स्टेशन मैनेजर को निराशा हाथ लगी. शशि ने रेल एसपी से पीड़ा सुनायी. एसपी के आदेश पर जीआरपी ने 25 नवंबर को मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया.