स्कार्पियो ने मारी टक्कर
पटना . राज नंदन पासवान स्कॉर्पियो से गर्दनीबाग जा रहे थे. तभी एक बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी. विरोध करने पर बोलेरो चालक ने मारपीट की. आरोप है कि बोलेरो चालक ने राज नंदन को पीटा और उनके जेब से पांच हजार नकदी व सोने की चेन लेकर फरार हो गया है. इस मामले […]
पटना . राज नंदन पासवान स्कॉर्पियो से गर्दनीबाग जा रहे थे. तभी एक बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी. विरोध करने पर बोलेरो चालक ने मारपीट की. आरोप है कि बोलेरो चालक ने राज नंदन को पीटा और उनके जेब से पांच हजार नकदी व सोने की चेन लेकर फरार हो गया है. इस मामले में गर्दनीबाग थाने में आवेदन दिया गया.