राष्ट्रपति से मिलेंगे एनआइटी के स्टूडेंट्स

लाइफ रिपोटर्र @ पटनाछह स्टूडेंट्स का हुआ चयनदेश भर के 30 स्टूडेंट्स मिलेंगेएनआइटी पटना सेंटर के छह स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किया गया है. सेलेक्ट किये गये स्टूडेंट्स राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से नयी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में उनसे मुलाकात करेंगे. एनआइटी के डीन (एकेडमी) प्रो. एलबी रॉय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 5:02 PM

लाइफ रिपोटर्र @ पटनाछह स्टूडेंट्स का हुआ चयनदेश भर के 30 स्टूडेंट्स मिलेंगेएनआइटी पटना सेंटर के छह स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किया गया है. सेलेक्ट किये गये स्टूडेंट्स राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से नयी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में उनसे मुलाकात करेंगे. एनआइटी के डीन (एकेडमी) प्रो. एलबी रॉय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताये कि हर ट्रेड से स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हुआ है. उन्होंने बताया कि पहले भी राष्ट्रपति स्टूडेंट्स से इस तरह से मिलते रहे हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब एनआइटी के स्टूडेंट्स से सीधी मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति से मिलने के लिए पूरे देश से 36 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हुआ है. यह सेलेक्शन देश भर में स्थित एनआइटी के सभी सेंटर में किया गया है, जहां से 30 छात्रों को मुलाकात करने का मौका मिला है. राष्ट्रपति से मिलने की तारीख की घोषणा कुछ दिन बाद होनी है.मुलाकात करने वाले स्टूडेंट्सकुमार शाहीद, पीजी इलेक्ट्रीकल, सौरभ भट्टाचार्य, पीजी सिविल, आशीष कुमार बी.टेक मेकेनिकल, उदित प्रजापति, यूजी कंप्यूटर साइंस, दीक्ष भारद्वाज, यूजी, इलेक्ट्रॉनिक, सुप्रिया सिंह यूजी आर्किटेक्ट.

Next Article

Exit mobile version