चार ऐतिहासिक स्थल संरक्षित घोषित

कला-संस्कृति विभाग पटना. कला-संस्कृति एवं युवा विभाग ने इस वर्ष नालंदा के तेलहड़ा, पटना के मॉरिसन बिल्डिंग, जहानाबाद के मेन ग्राम और बांका के मंटो सिटी टावर को संरक्षित घोषित किया है. रिपोर्ट कार्ड में वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय और स्मृति स्तूप के निर्माण के फैसले की भी चर्चा की गयी है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 6:02 PM

कला-संस्कृति विभाग पटना. कला-संस्कृति एवं युवा विभाग ने इस वर्ष नालंदा के तेलहड़ा, पटना के मॉरिसन बिल्डिंग, जहानाबाद के मेन ग्राम और बांका के मंटो सिटी टावर को संरक्षित घोषित किया है. रिपोर्ट कार्ड में वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय और स्मृति स्तूप के निर्माण के फैसले की भी चर्चा की गयी है. इसके लिए सिर्फ भूमि अधिग्रहण के लिए 88.74 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. कला-सांस्कृतिक क्षेत्र की दर्जन भर धरोहरों के संरक्षण, सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 50 करोड़ की है. मार्च, 2015 तक यह योजना पूरी हो जायेगी. इसके तहत नालंदा हेरिटेज जोन के तहत पार्वती पहाड़, दाफ्तू, अपसढ़, प्रीतम टीला, बारा औरा और तेतरवा का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. इसके अलावा बोधगया के ताराडीह, गया के टेकारी किला, फतुहा के बैकटपुर मंदिर, मधुबनी के द्वालख शिव मंदिर, सारण के चिरांद, हाजीपुर के नेपाली मंदिर, दाउद नगर के दाउद नगर किला और पूर्णिया के जलालगढ़ के संरक्षण, सौंदर्यीकरण और विकास का काम हो रहा है. विभाग ने डेनमार्क, ईरान, पुर्तगाल, स्वीडन, स्पेन और बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय सूफी एवं लोक संगीत महोत्सव में बुलाया. यह कार्यक्रम सात से नौ फरवरी तक चला. यही नहीं, पटना लिटरेचर फेस्टिवल में मशहूर फिल्मकार गुलजार, साहित्यकार अशोक वाजपेयी, ओम थानवी, सुबोध गुप्ता, शाीन फॉक निजाम और सैयद नकवी ने शिरकत की. खेल सम्मान समारोह में 312 खिलाडि़यों-प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया. 2014 के राष्ट्रमंडल खेल में राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतनेवाली बिहार की श्रेयसी सिंह को 11 लाख रुपये देने की भी घोषणा की गयी.

Next Article

Exit mobile version