दानापुर की खबरें / पेज 7

सेना बहाली के आठवें दिन 806 अभ्यर्थियों का चयन दानापुऱ सेना भरती कार्यालय द्वारा आयोजित चांदमारी स्थित नये भवन परिसर में ओपन बहाली दौड़ के आठवें दिन मंगलवार को 806 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. भरती अधिकारी कर्नल संदीप जसपाल ने बताया कि सारण जिले के 13,615 अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेने के लिए आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 7:03 PM

सेना बहाली के आठवें दिन 806 अभ्यर्थियों का चयन दानापुऱ सेना भरती कार्यालय द्वारा आयोजित चांदमारी स्थित नये भवन परिसर में ओपन बहाली दौड़ के आठवें दिन मंगलवार को 806 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. भरती अधिकारी कर्नल संदीप जसपाल ने बताया कि सारण जिले के 13,615 अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेने के लिए आये थे, लेकिन शैक्षणिक प्रमाणपत्र व शारीरिक जांच के बाद 10,888 अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल किया गया. इनमें 806 अभ्यर्थियों का चयन किया गया़

Next Article

Exit mobile version