महिलाओं के साथ घटनाओं की समीक्षा करेंगे आइजी
पटना. छेड़खानी व गैंगरेप जैसी घटनाओं से चिंतित पटना के आइजी एके आंबेडकर ने दिसंबर के पहले सप्ताह में समीक्षा बैठक बुलायी है. हाल में बिहटा में दलित नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप व राजधानी के मौर्या होटल के पास दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं ने साबित किया है कि महिलाएं सुरक्षित नहीं […]
पटना. छेड़खानी व गैंगरेप जैसी घटनाओं से चिंतित पटना के आइजी एके आंबेडकर ने दिसंबर के पहले सप्ताह में समीक्षा बैठक बुलायी है. हाल में बिहटा में दलित नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप व राजधानी के मौर्या होटल के पास दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं ने साबित किया है कि महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. आइजी महिलाओं से जुड़े सभी चर्चित मामलों की फाइल देख रहे हैं. गिरफ्तारी, जांच रिपोर्ट और चार्जशीट दाखिल करने के लिए संबंधित जिले के एसपी को निर्देश दे रहे हैं. आइजी ने कहा कि हाल के दिनों में महिलाओं से जुड़ी घटनाएं बढ़ी हैं. मॉनीटरिंग की जा रही है. इस तरह की वारदात न हो इसके लिए बैठक कर दिशा निर्देश दिये जायेंगे.