बेटी से दुष्कर्म की कोशिश में कुकर्मी बाप गिरफ्तार-सं

– मां के साथ नाबालिग बेटी पहुंची थाने, दर्ज करायी एफआइआर- ऑटोचालक है आरोपित बाप, मां करती है चौका-बरतन संवाददाता, पटना साहब! मेरा बाप ऑटो चलाता है. मां चौका-बरतन करती है. भोर में वह काम पर निकल जाती है. इस दौरान मैं घर में अकेली रहती हूं. मौका पाकर मेरा बाप मेरे साथ अश्लील हरकत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:03 PM

– मां के साथ नाबालिग बेटी पहुंची थाने, दर्ज करायी एफआइआर- ऑटोचालक है आरोपित बाप, मां करती है चौका-बरतन संवाददाता, पटना साहब! मेरा बाप ऑटो चलाता है. मां चौका-बरतन करती है. भोर में वह काम पर निकल जाती है. इस दौरान मैं घर में अकेली रहती हूं. मौका पाकर मेरा बाप मेरे साथ अश्लील हरकत करता है. छह महीने से मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा है. मैं परेशान हो गयी हूं. कई बार मां को बताना चाही, लेकिन नहीं बता सकी. अब जबरदस्ती करता है. साहब, उसे जेल भेज दीजिए, नहीं तो वह मुझे मार देगा. राजधानी में रहनेवाली 14 वर्षीया किशोरी की इस शिकायत ने पुलिस के कान खड़े कर दिये हैं. घटना से मानसिक परेशानी झेल रही किशोरी का सब्र सोमवार की देर रात टूट गया. उसने आप बीती अपने मां को बतायी. इसके बाद मां-बेटी सीधे बुद्धा कॉलोनी थाने पहुंच गयी. पुलिस ने तत्काल दुष्कर्म के प्रयास व धमकी देने के आरोप में एफआइआर दर्ज कर ली. इसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इसकी भनक जब आरोपित को लगी, तो वह घर छोड़ कर भाग गया. लेकिन, पुलिस रात भर उसे पकड़ने के लिए छापेमारी करती रही. आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मंगलवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version