125 छात्र नहीं पहुंचे डिग्री लेने

– 793 में कुल 668 डिग्रियां बंटी- ऐसे विभाग से प्राप्त कर सकते हैं डिग्री संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के कंवोकेशन में कुल 668 छात्र-छात्राओं को मंगलवार को डिग्रियां प्रदान की गईं. यानी कुल 124 छात्र अपनी डिग्री लेने नहीं आयें. कुछ छात्रों का आरोप था कि समय पर उन्हें सूचना नहीं मिली और आनन-फानन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 10:03 PM

– 793 में कुल 668 डिग्रियां बंटी- ऐसे विभाग से प्राप्त कर सकते हैं डिग्री संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के कंवोकेशन में कुल 668 छात्र-छात्राओं को मंगलवार को डिग्रियां प्रदान की गईं. यानी कुल 124 छात्र अपनी डिग्री लेने नहीं आयें. कुछ छात्रों का आरोप था कि समय पर उन्हें सूचना नहीं मिली और आनन-फानन में कार्यक्रम आयोजित किये जाने की वजह से ऐसा हुआ. जबकि पीयू प्रशासन का कहना था कि जैसे ही राजभवन से अनुमति मिली अखबार में विज्ञापन दिया गया था और एसएमएस से भी जानकारी दी गई. हर वर्ष कंवोकेशन में पूरे छात्र नहीं आते और यह कोई नई बात नहीं है. जो बाहर हैं या किसी काम में फंसे रहते हैं वे नहीं आते हैं. ऐसे छात्रों को उनके विभाग में डिग्री मिल जायेगी.

Next Article

Exit mobile version