मसौढ़ी की खबर……सं / पेज 7
ट्रक से कुचल कर महिला की मौतमसौढ़ी . मसौढ़ी-ओकरी पथ स्थित कादिरगंज थाना के जमनबीगहा गांव के पास सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने मंगलवार को 25 वर्षीया महिला को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. जानकारी […]
ट्रक से कुचल कर महिला की मौतमसौढ़ी . मसौढ़ी-ओकरी पथ स्थित कादिरगंज थाना के जमनबीगहा गांव के पास सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने मंगलवार को 25 वर्षीया महिला को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के मुताबिक जमनबिगहा गांव के अजीत प्रसाद की पत्नी सुशीला देवी मंगलवार की दोपहर अपने घर से कादिरगंज बाजार जा रही थी. इसी बीच सड़क पार करते वक्त मसौढ़ी की ओर से आ रहा ट्रक ने उसे कुचल डाला. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. खबर पाकर मौके पर बीडीओ राजीव रंजन व मुखिया सुजाता देवी भी पहुंचे. बीडीओ ने मृतक के परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार व मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 1500 रुपये दिये.