बोधगया पहुंचे करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजे

बोधगया. काग्यु पंथ के धर्म गुरु 17 वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजे मंगलवार को दिल्ली से बोधगया पहुंचे. पिछले 20 नवंबर को करमापा दिल्ली गये थे. वह एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत कर मंगलवार को एयर इंडिया के दिल्ली-गया विमान से वापस लौटे. अपराह्न 3:40 बजे करमापा के बोधगया स्थित तेरगर मोनास्टरी पहुंचने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 10:03 PM

बोधगया. काग्यु पंथ के धर्म गुरु 17 वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजे मंगलवार को दिल्ली से बोधगया पहुंचे. पिछले 20 नवंबर को करमापा दिल्ली गये थे. वह एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत कर मंगलवार को एयर इंडिया के दिल्ली-गया विमान से वापस लौटे. अपराह्न 3:40 बजे करमापा के बोधगया स्थित तेरगर मोनास्टरी पहुंचने पर पहले से मौजूद अनुयायियों ने खादा भेंट कर उनका स्वागत किया. गौरतलब है कि करमापा के नेतृत्व में यहां 28 दिसंबर से चार जनवरी तक काग्यु मोनलम चेन्मो का आयोजन किया जायेगा. इससे पहले तेरगर मोनास्टरी में विभिन्न सत्रों में करमापा के प्रवचन का कार्यक्रम निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version