गोयबल्स के बताये रास्ते पर चल रही भाजपा : संजय

संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा गोयबल्स के बताये रास्ते का अनुसरण कर रही है. एक झूठ को अगर सौ बार दोहराया जाये, तो वह झूठ सच बन जाता है. हिटलर से प्रेरणा ग्रहण करनेवाला आरएसएस और भाजपा शुरू से ही गोयबल्स के बताये हुए रास्ते का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 10:03 PM

संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा गोयबल्स के बताये रास्ते का अनुसरण कर रही है. एक झूठ को अगर सौ बार दोहराया जाये, तो वह झूठ सच बन जाता है. हिटलर से प्रेरणा ग्रहण करनेवाला आरएसएस और भाजपा शुरू से ही गोयबल्स के बताये हुए रास्ते का अनुसरण कर रही है. उन्होंने भाजपा नेता सुशील मोदी को बताना चाहिए कि भाजपा की पॉलिटिक्स क्या है? देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वे सारे भाषण याद हैं, जो उन्होंने लोकसभा चुनाव के समय दिये थे. कहने की आवश्यकता नहीं है कि गोयबल्स की तरह आपके झूठे प्रचार तंत्र ने बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त जनता को भाजपा की ओर आकर्षित किया. क्या यह सच नहीं कि सबसे अधिक काले धन का इस्तेमाल भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार में किया था. करीब 30 हजार करोड़ रुपये खर्च किये थे. भाजपा ने एक चुनाव में जितनी राशि खर्च की वह राशि देश के डेढ़ दर्जन से अधिक राज्यों के कुल बजट से भी अधिक है.

Next Article

Exit mobile version