टीइटी व एसटीइटी का घेराव 28 को,सं
संवाददाता,पटनाबिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की मंगलवार को बैठक हुई. इसमें शिक्षा विभाग की अपूर्ण शिक्षक नियोजन प्रक्रिया,पुरानी व्यवस्था के साथ पुन: नियोजन प्रक्रि या शुरू करना व मानव संसाधन मंत्रालय के खिलाफ उच्च माध्यमिक व माध्यमिक अप्रशिक्षित सामान्य व पिछड़ा वर्ग के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर रोक हटाने के लिए 28 को संसद भवन […]
संवाददाता,पटनाबिहार राज्य टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की मंगलवार को बैठक हुई. इसमें शिक्षा विभाग की अपूर्ण शिक्षक नियोजन प्रक्रिया,पुरानी व्यवस्था के साथ पुन: नियोजन प्रक्रि या शुरू करना व मानव संसाधन मंत्रालय के खिलाफ उच्च माध्यमिक व माध्यमिक अप्रशिक्षित सामान्य व पिछड़ा वर्ग के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर रोक हटाने के लिए 28 को संसद भवन का घेराव करने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता संघ के संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने की. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक 60991, माध्यमिक 52847, उच्च माध्यमिक 138770 व प्राथमिक 118571 रिक्तियों के साथ आवेदन की बात कही गयी थी. साथ ही नयी नियोजन प्रक्रिया के साथ एक ही आवेदन लेने की बात कही गयी थी. बावजूद शिक्षा विभाग ने पुन: पुरानी व्यवस्था के साथ अभ्यर्थियों को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से असंतोष जताते हुए संसद का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.