महिलाओं के विरुद्ध हिंसा पखवारा शुरू
पटना. महिलाओं के विरुद्ध हिंसा रोकने तथा जागरूकता एवं महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव के लिए पखवारा की शुरुआत मंगलवार को हुई. एक्शन एड संस्था द्वारा 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलनेवाले इस पखवारे के पहले दिन बेटी जिंदाबाद अभियान चलाया गया. इसको लेकर एसोसिएशन द्वारा कमला नेहरू शिशु विहार उच्च विद्यालय के […]
पटना. महिलाओं के विरुद्ध हिंसा रोकने तथा जागरूकता एवं महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव के लिए पखवारा की शुरुआत मंगलवार को हुई. एक्शन एड संस्था द्वारा 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलनेवाले इस पखवारे के पहले दिन बेटी जिंदाबाद अभियान चलाया गया. इसको लेकर एसोसिएशन द्वारा कमला नेहरू शिशु विहार उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पाटलिपुत्र गोलंबर पर मानव शृंखला बनायी गयी. इस मौके पर 300 बच्चे इसमें शामिल हुए. इसका उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे हिंसा, भेदभाव को कम करना तथा एक ऐसा समाज का निर्माण करना है, जहां महिलाएं अपने आप को सुरक्षित एवं सम्मानित महसूस करें.