लीन मैनुफैक्चरिंग कंसल्टेंट बने केपी भावसिंहका

पटना. एनएमआइयू, एनपीसी, नयी दिल्ली ने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य केपी भावसिंहका को लीन मैनुफैक्चरिंग कंसल्टेंट के तौर पर पैनलबद्ध किया है. यह संस्थान सक्षम प्राधिकारी के तौर पर एमएसएमइ कलस्टर इकाइयों के बीच विनिर्माण गतिविधियों की निगरानी करता है. श्री भाविसिंहका बिहार और झारखंड राज्य के लीन विनिर्माण सलाहकार होंगे. देशभर में एसएमएइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 10:03 PM

पटना. एनएमआइयू, एनपीसी, नयी दिल्ली ने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य केपी भावसिंहका को लीन मैनुफैक्चरिंग कंसल्टेंट के तौर पर पैनलबद्ध किया है. यह संस्थान सक्षम प्राधिकारी के तौर पर एमएसएमइ कलस्टर इकाइयों के बीच विनिर्माण गतिविधियों की निगरानी करता है. श्री भाविसिंहका बिहार और झारखंड राज्य के लीन विनिर्माण सलाहकार होंगे. देशभर में एसएमएइ क्षेत्र कलस्टर इकाइयों द्वारा इसे उपयोग किये जाने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. बीआइए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि यह बीआइए के लिए गर्व की बात है.

Next Article

Exit mobile version