दीक्षांत समारोह, माहौल

पटनापटना यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह मंगलवर को एसके मेमोरियल हॉल में मनाया गया. 12 बजे दोपहर से स्टूडेंट्स व पैरेंट्स की इंट्री हॉल में होने लगी. गाउन सोमवार को ही बांट दिये गये थे. तो वहीं कुछ स्टूडेंट्स को मंगलवार को भी गाउन दिये गये. कार्यक्रम दो बजे से शुरू हुआ उससे पहले ही कैंपस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 10:03 PM

पटनापटना यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह मंगलवर को एसके मेमोरियल हॉल में मनाया गया. 12 बजे दोपहर से स्टूडेंट्स व पैरेंट्स की इंट्री हॉल में होने लगी. गाउन सोमवार को ही बांट दिये गये थे. तो वहीं कुछ स्टूडेंट्स को मंगलवार को भी गाउन दिये गये. कार्यक्रम दो बजे से शुरू हुआ उससे पहले ही कैंपस परिसर में ही स्टूडेंट्स एक दूसरे से गले मिलने लगे और डिग्री मिलने से पहले ही खुशी का इजहार करने लगे. इसके बाद गाउन पहनने के साथ ही फोटो सेशन का सिलसिला शुरू हुआ. रंग-बिरंगे गाउन पहने पूरे परिसर में स्टूडेंट्स की चहल-पहल दीक्षांत समारोह की छटा बिखेर रही थी. स्टूडेंट्स गाउन पहन कर फुले नहीं समा रहे थे. वहीं कुछ स्टूडेंट्स के साथ उनके पैरेंट्स भी आये थे. वो भी उनकी खुशी में शामिल हो रहे थे और यह पल को यादगार बना रहे थे. डिग्री मिलने के बाद स्टूडेंट्स ने अपने पैरेंट्स का आशीर्वाद लिया और उनसे गले लिपट कर अपनी खुशी को रोक न सके. कुलपति व शिक्षा मंत्री के हाथों डिग्री मिलने का यह मौका सभी अपने कैमरों में कैद करने से बिल्कुल भी नहीं चूक रहे थे. कोई अपने साथ कैमरा तो कोई वीडियो कैमरा लेकर भी आये हुए थे.

Next Article

Exit mobile version