टेक्निस मल्टीफोकल टोरिक लेंस का प्रत्यारोपण,सं
संवाददाता,पटना.विलास नेत्रालय में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशि मोहनका ने मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद टेक्निक मल्टीफोकल टोरिक लेंस का प्रत्यारोपण किया. बिहार में पहली बार इस तरह का प्रयोग हुआ है. लेंस की खासियत है कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद इसे लगाने से मरीज को नजदीक व दूर के चश्मे की जरूरत नहीं होती है. […]
संवाददाता,पटना.विलास नेत्रालय में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशि मोहनका ने मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद टेक्निक मल्टीफोकल टोरिक लेंस का प्रत्यारोपण किया. बिहार में पहली बार इस तरह का प्रयोग हुआ है. लेंस की खासियत है कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद इसे लगाने से मरीज को नजदीक व दूर के चश्मे की जरूरत नहीं होती है. डॉ मोहनका ने बताया कि ऐसे मरीज जिन्हें काफी अधिक एस्टिगमेटिज्म हैं उन्हें भी चश्मे की जरूरत नहीं है. विलास नेत्रालय के चेयरमैन व प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ मंगतू राम ने बताया कि कस्टोमाइज्ड स्मार्ट टोरिक लेंस मरीज के आंख के हिसाब से बनायी जाती है.