खुसरूपुर,डुमरा व जनकपुर रोड में चुनाव 18 जनवरी को,सं

पटना : पंचायती राज विभाग ने नगर पंचायत खुसरूपुर (पटना),नगर पंचायत डुमरा व जनकपुर रोड (सीतामढ़ी)का निर्वाचन कराने की घोषणा की है. विभाग ने तीनों नगर पंचायतों का मतदान 18 जनवरी 2015 को कराने का निर्णय लिया है. इन तीनों नगर पंचायतों का कार्यकाल फरवरी व मार्च 2015 में समाप्त हो रहा है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 11:02 PM

पटना : पंचायती राज विभाग ने नगर पंचायत खुसरूपुर (पटना),नगर पंचायत डुमरा व जनकपुर रोड (सीतामढ़ी)का निर्वाचन कराने की घोषणा की है. विभाग ने तीनों नगर पंचायतों का मतदान 18 जनवरी 2015 को कराने का निर्णय लिया है. इन तीनों नगर पंचायतों का कार्यकाल फरवरी व मार्च 2015 में समाप्त हो रहा है.