पेसा ने संयुक्त संघर्ष मोरचा से अपने को किया अलग,सं

संवाददाता,पटना.विद्युतकर्मियों की मांग पर विचार-विमर्श के लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी के साथ बैठक आयोजित की गयी थी,लेकिन सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड को लेकर बैठक स्थगित हो गयी. बैठक की तिथि एक सप्ताह के लिए टल गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे चक्रधर प्रसाद सिंह के साथ बैठक स्थगित करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 12:15 AM

संवाददाता,पटना.विद्युतकर्मियों की मांग पर विचार-विमर्श के लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी के साथ बैठक आयोजित की गयी थी,लेकिन सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड को लेकर बैठक स्थगित हो गयी. बैठक की तिथि एक सप्ताह के लिए टल गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे चक्रधर प्रसाद सिंह के साथ बैठक स्थगित करने के संबंध में असंवैधानिक शब्द का प्रयोग किये जाने को लेकर अन्य संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बहस हो गयी. पेसा के संरक्षक व प्रवक्ता बी.एल.यादव ने वक्तव्य का विरोध करते हुए कहा कि मोरचा में शामिल अधिकतर संगठन के नेता सेवा से रिटायर्ड हो चुके हैं. मोरचा का नेतृत्व ऐसे लोगों के हाथ में होना चाहिए,जो कार्यरत हैं. इसे लेकर बीएल यादव ने मोरचा से अपने संगठन को अलग करने की घोषणा की. बैठक में शामिल अन्य संगठन के प्रतिनिधियों ने भी सिंह के वक्तव्य की आलोचना की. श्री यादव ने बताया कि सीएमडी ने व्यस्तता को लेकर बैठक की तिथि अगले सप्ताह किये जाने की बात कही. इसे लेकर चक्रधर प्रसाद सिंह द्वारा असंवैधानिक शब्द का प्रयोग किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पेसा को मोरचा से अलग कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version