पान दुकानदार को ट्रक ने कुचला, मौत, हंगामा
पटना: पान की दुकान बंद कर साइकिल से घर लौट रहे गोपाल प्रसाद (65) को मंगलवार की रात 9 बजे मैनपुरा के समीप कुर्जी की तरफ से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. घटना आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है. सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. घटना के विरोध […]
पटना: पान की दुकान बंद कर साइकिल से घर लौट रहे गोपाल प्रसाद (65) को मंगलवार की रात 9 बजे मैनपुरा के समीप कुर्जी की तरफ से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. घटना आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है.
सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. घटना के विरोध में लोगों ने हंगामा किया और सांकेतिक रूप से सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पाटलिपुत्र पुलिस लोगों को समझाने में सफल रही. परसा बाजार के गोपाल प्रसाद पिछले तीन साल से मैनपुरा पूर्वी गली में जितेंद्र सिंह के मकान में किराये पर रहते हैं. उनके साथ दो बेटे शेरू व करण, बेटी गुड़िया, एक पतोहू तथा दो पोते भी रहते थे.
गोपाल बिस्कोमान भवन के पास पान की दुकान चलाते थे. मंगलवार की रात 8.45 बजे वह अपनी दुकान बंद कर साइकिल से मैनपुरा जा रहे थे. तभी कुर्जी की तरफ से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. उनकी तत्काल मौत हो गयी.